डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जनप्रिय और सरल जिलाधिकारी उमेश मिश्र की कुशल कार्यशैली की वजह से अमरोहा जनपद रिकार्ड कायम कर रहा है। डीएम की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि जनपद अमरोहा को वेस्ट सिटीजन फीड बैक में पहला स्थान मिला है व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए इन्नोवेशन हैंड वेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए भी पहले स्थान पर चुना गया है। इसके तहत जनपद अमरोहा की गजरौला नगरपालिका को कचरा मुक्त शहर के लिए भी वन स्टार रैंकिंग भी दी गई है ।
आवास एवं शहरी मंत्रालयः स्वच्छ महोत्सव
20 अगस्त को आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पुरस्कारों के तहत राज्य व जिलो की रैंकिंग की घोषणा की गई। इन पुरस्कारों का वितरण वर्चुअल कार्यक्रम स्वच्छ महोत्सव के तहत उन शहरों और राज्यों जिलांे को किया गया जिन्होंने स्वच्छता के मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। यह सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है उत्तर प्रदेश में 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहरों तथा राज्य के 06 जोन में सम्मिलत उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा को तीसरा स्थान मिला।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुरस्कारों की घोषणा
प्रथम रैंकिंग में गंगा सिटी दूसरे स्थान पर कन्नौज और तीसरे स्थान पर जनपद अमरोहा की नगर पालिका परिषद गजरौला का स्थान चुना गया है। यह सब जिलाधिकारी अमरोहा उमेश मिश्र के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया है। इसके तहत जनपद अमरोहा को वेस्ट सिटीजन फीड बैक में पहला स्थान मिला है व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए इन्नोवेशन हैंड वेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए भी पहला स्थान चुना गया है। जनपद अमरोहा की गजरौला नगरपालिका को कचरा मुक्त शहर के लिए भी वन स्टार रैंकिंग भी दी गई है । यह कार्यक्रम आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था कोरोना के कारण इन पुरस्कारों व रैंकिंग की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गयी है मैडल व प्रशस्ति प्रमाणपत्र डाक द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी उमेश मिश्र नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंशू नागपाल उनके पति देवेंद्र नागपाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ब्रजेश चैधरी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।