डाॅ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना काल में सराहनीय सेवा के लिए समाजसेवी सविता अग्रवाल कोरोना योद्धा और उनके सहयोगियांे को कोरोना वीर प्रमाण पत्र प्रदान किए।
तहसील सभागार में हुआ सम्मान समारोह
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में तहसील सदर के सभागार में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह का संस्थान व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल, अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने संस्थान की सभी महिलाओं के द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्यों की बहुत सराहना की। श्रीमती सविता अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी को संस्थान द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और समाज हेतु किये जा रहे कार्यों के लिये, संस्थान को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में समाज उत्थान के लिये नये-नये कार्य करने का उत्साह दिलाया। उन्होंने सविता अग्रवाल को कोरोना योद्धा का प्रमाण-पत्र दिया और साथ ही संस्थान की उपस्थित सभी सदस्यों रेखा अग्रवाल, मधु जिन्दल, रेनू सिंघल, ऊषा शर्मा, उमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, निशा गर्ग, संध्या अग्रवाल, ममता शर्मा, मुकेश अग्रवाल (टंैट वाले), सम्राट जिन्दल, संयम जिन्दल को कोरोना वीर प्रमाण पत्र प्रदान किये।
समाजसेवा से मिलती आत्मिक शांतिः सविता
विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह तहसीलदार सदर ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण काल में किये गये कार्य, प्रशंसा के योग्य हैं। सविता अग्रवाल ने कहा कि उनके लिये समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिसे करने से आत्मिक षांति मिलती है जिसका अनुभव हमें इस संक्रमण काल में की गयी सेवा से मिला। हमने इस संक्रमण काल में जरूरतमन्दांे के घर पर जाकर, उनकी वास्तविक जरूरत के आधार पर उनको मदद दी तो उनके चेहरे खिल उठे।
स्लोगन में राशि प्रथम
इस अवसर पर संस्थान द्वारा करायी गयी आॅनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किये गये जिसमें राशि अग्रवाल दारानगर गंज प्रथम, ममता अग्रवाल व शुभ कपूर द्वितीय, एवं रेखा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रयास भी सराहनीय रहे।
इनका भी हुआ सम्मान
संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण काल में दिये गये योगदान के प्रति देवेश अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, विकास सेतिया, महेश अग्रवाल, रीता अग्रवाल, शिखा भटनागर, वर्षा अग्रवाल, शिखा गुप्ता, शशि शर्मा, कुसुमलता अग्रवाल, डाॅ. नीलम गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, शुभ कपूर, को भी संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।