डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
कोविड-19 के महामारी के कारण शासकीय प्रतिबंधों की वजह इस बार रामडोल शोभायात्रा नहीं निकल सकी । परंतु इस वर्ष पारंपरिक तरीके से चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन और नगर कोतवाल रविंद्र सिंह ने लड्डू गोपाल की रामडोल महाआरती की। बाद में सभी को प्रसाद बांटा गया।
चेयरमैन और प्रभारी निरीक्षक ने की महाआरती
13 अगस्त को नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर में श्री धार्मिक रामडोल कमेटी रजि. अमरोहा के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा के नेतृत्व में 115 वीं रामडोल महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमें कमेटी ने शासकीय प्रतिबंधों का पालन करते हुए नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन एवं प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ रामडोल महाआरती में भाग लिया।
शोभायात्रा की अनुमति नहीं
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन नगर में एक भव्य और ऐतिहासिक पारंपरिक रामडोल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है । परंतु इस वर्ष कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए शासन ने किसी भी जुलूस या झांकी निकालने पर पूर्णता पाबंदी लगा रखी है । जिसके कारण इस वर्ष श्री धार्मिक रामडोल कमेटी को भी शोभायात्रा निकालने की स्थानीय प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की है । इस कारण शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया । लेकिन भगवान श्री लड्डू गोपाल एवं श्रीकृष्ण जी की 115 वीं पारंपरिक रामडोल महाआरती का आयोजन रियासत मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी पं. नवीन नौटियाल द्वारा कराया गया । इसके उपरांत भगवान लड्डू गोपाल को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया ।
रामडोल महाआरती में शामिल हुए
महाआरती में कमेटी के अध्यक्ष कपिल शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा, विशाल टंडन, अजय चतुर्वेदी, देव गौतम, मनु शर्मा (एडवोकेट), विवेक शर्मा, सचिन त्रिवेदी, पवन शर्मा, राज शर्मा, रिशु दीक्षित, वासु दीक्षित आदि शामिल हुए।