डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र बताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अंतर्गत जनपद अमरोहा के युवा रचनाकारों से (18-30 वर्ष) कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रि़त की जा रही हैं, जिसके अन्तर्गत कहानी/कविता/निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए 4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित हो) और निबन्ध कोरोना संकट और हमारा दायित्व विषय पर केन्द्रित होना चाहिये।
प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपए
कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृति मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिये। कहानी/कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम, पता अंकित नहीं होना चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डाॅ. अमिता दुबे के मोबः नंबर-9455004796 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार रु0-7000, द्वितीय पुरस्कार रु0 5000, तृतीय पुरस्कार रु 4000 और सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) रु 2000 होगी। उक्त हेतु निदेशक, उप्र हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गाँधी मार्ग लखनऊ-226001 को भेजी जायेगीं जिसकी अन्तिम तिथि 09 अक्टूबर, 2020 है।
अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाईट www.uphindisansthan.in पर उपलब्ध है और सम्मानों की संस्तुतियों संस्थान की ई-मेल directoruphindi@yahoo.in पर निर्धारित तिथि के अन्दर भेजी जा सकती है, जिसे संस्तुतिकर्ता को डाक द्वारा मूल रूप में हस्ताक्षर सहित संस्थान को भेजनी होगी।