डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को स्कूल/कालेजों/सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।
14 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कोरोना काल में सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाने की सीख दी। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण 9 बजे किया जाएगा। लेकिन स्कूल और कालेजों में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन किया जाएगा। सरकारी भवनों व अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर 14 व 15 अगस्त की रात को रोशनी की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव की ओर से स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों से अधिकारियांे को अवगत कराया।
बैठक में डीडीओ, सभी उपजिलाधिकारी, नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के ईओ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी, बीएसए प्रतिनिधि बीईओ मुकेश कुमार और अन्य संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।