डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं की किसी भी समस्या में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक
28 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने कहा कि बुनकरों को विद्युत दर में जो भी छूट दी गई है उसे विद्युत विभाग जल्द ही उन्हें उस योजना में अनुदान देकर लाभान्वित करें जिन जिन बुनकरों के अनुदान योजना में आते हैं उनके विद्युत का कनेक्शन काटा ना जाए। उन्होंने कहा कि गजरौला में जहां पर जलभराव की स्थिति है वहां पर अधिशासी अधिकारी और उपायुक्त उद्योग मौके पर जाकर 15 दिन में निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे । औद्योगिक क्षेत्र में जहां जहां समस्या प्रकाश की आ रही है वहां पर अगली बैठक तक अवश्य समस्या का समाधान कर दिया जाए।
इंडस्ट्री में रहने वाले मजदूरों का कोरोना परीक्षण कराएं
उन्होंने कहा कि प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और इंडस्ट्री में रहने वाले मजदूरों का कोरोना का परीक्षण भी कराना होगा मास्क सैनिटाइजर अवश्य प्रयोग करें यदि किसी भी मजदूर को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो संबंधित उवपब से बात कर ले । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उपायुक्त उद्योग एलडीएम सहित अन्य अधिकारी और उद्योग बंधु उपस्थित रहे। ।