डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता सेनानियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी के स्वास्थ्य की कामना की। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ-निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया।
सादगी संग हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का जश्न
देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए परंपरागत रूप से सादगीपूर्ण, गरिमामय, सामाजिक दूरी के साथ एवं आकर्षण ढंग से मनाया गया।
डीएम ने दायित्वबोध कराया
जिलाधिकारी ने कहा कि सशक्त भारत को शक्तिशाली भारत बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आना चाहिए। वैचारिक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, चिंतन मनन करके न्यायप्रियता आत्मनियता का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना है कि जिस स्तर पर जिसे जो दायित्व सौंपा जाए उसे पूरे मनोयोग के साथ निपटाएं। हमें अपने विचारों को बदलना चाहिए आतंकवाद और धर्म के नाम पर देशों में जो फूट पड़ रही है वह हमें अपने आप सुधार करना चाहिए। देश की एकता और अखंडता पर बल दिया जाना चाहिए। हमें अपने संविधान का पालन करना चाहिए आने वाली पीढ़ियां भी बता सके कि हम बहुत गौरवशाली और विकसित समाज के उत्तराधिकारी हैं।
विकास योजनाओं को जरूरतमंदों को लाभ मिले
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधीनता की वर्षगांठ पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाए कि बेहतर वातावरण तैयार करके स्वच्छता के प्रति विकास योजनाओं के बारे में आम जन मानस तक उनका लाभ पहुंचाया जाये। समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों , वंछितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ-साथ जनपद की खुशहाली के लिये साफ नियत सही विकास के संकल्प को साकार करनें की आवश्यकता है।
विकास प्रति सजग रहने की आवश्यकताः एडीएम
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनयकुमार ने राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रति राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए बताया कि राष्ट्र और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भावना से होता है घृणा से नहीं, मेलजोल से होगा, वैर-भाव से नहीं, एक दूसरे के धर्म, जाति, विचारों व महापुरुषों का आदर करने से होता है अनादर से नहीं। हमें आज के दिन सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि राज्य सरकार के निर्णयों एवं विकासपरक तथा जन कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को आम जनमानस के विकास उसकी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। समाज के विभिन्न वर्गों के हित तथा समग्र विकास हेतु जन साधारण तक लाभ पहुंचाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी मांगेराम चैहान, संजय बंसल, एनआईसी के तकनीकी निदेशक नलिन कौशिक, समाजसेवी हरि सिंह मौर्य, मरगूब सिद्दीकी, स्वतंत्रता सेनानी परिजन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।