डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बैंक प्रबंधकों हिदायत दी कि लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाए। विलंब करने का मतलब प्रबंधकों की लापरवाही या उनका स्वयं का हित माना जाएगा।
बेवजह लाभार्थी को बैंक के चक्कर न लगाने पडें़
14 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त बैंक मैनेजर्स को निर्देश दिये कि पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाये और बेवजह लाभार्थी को बैंक के चक्कर न लगाने पडें़। उन्होने कहा कि लोन के सम्बन्ध में जो भी सेंशन के लिये फाईल आती है, 50 हजार रुपए तक 15 दिन और उससे अधिक के लिये अधिकतम 02 माह में लोन सेंशन हो जाना चाहिए, इससे अधिक समय लिया जाता है तो इसमें प्रबंधकों की लापरवाही स्वयं का हित माना जायेगा और शाखा प्रबन्धक के खिलाफ बैंक द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा भी कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, यदि आगामी बैठक में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, पीएनबी, प्रथमा बैंक के नियन्त्रित अधिकारी मुरादाबाद को भी बुलाया जाये।
कोविड-19 गाइड लाइन का हो पालन
उन्होनें कहा कि भारत सरकार व उप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकतापूर्वक लोन सेंशन किया जाये। सभी बैंक शाखाओं में सुरक्षा के दृष्टिगत सिक्योरिटी गार्ड अवश्य होना चाहिये, इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रत्येक शाखा में सोशल डिस्टंेसिंग का शत-प्रतिशत पालन किया जाये, यदि कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के निर्देशों की अवहेलना करता है तो आवश्यक कार्यवाही की जाये। प्रत्येक शाखा मंे पल्स मीटर, सेंनेटाईजर अवश्य उपलब्ध होना चाहिये। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश न दिया जाये और अनावश्यक भीड़ बैंक में एकत्र न हो। किसानों व गरीबांे को परेशान न किया जाये, उनके प्रति व्यवहार अच्छा हो।
पैंडिंग केसों पर नाराजगी
जिलाधिकारी ने बैंकर्स की पैंडिंग केसों पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्हांेने योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग की पैन्डिंग केसों को पहले सम्बन्धित बैंक शाखाओं से पैन्डिंग रहने का कारण समझकर पूरी जानकारी के साथ आएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, परियोजना निदेशक मिथलेश तिवारी, एलडीएम प्रशान्त कुमार, आरएम प्रथमा यूपीग्रामीण बैंक अमरोहा, सहित अन्य अधिकारी एवं ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।