डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी उत्कृष्ट शिक्षण प्रतियोगिता-2019 में अमरोहा की टीचर मीनू पंवार और पंकज आर्य ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। मीनू ने यह पुरस्कार लगातार तीसरी और पंकज आर्य ने दूसरी बार प्राप्त किया है।
63 जिलों के टीचर्स ने की प्रतिभागिता
टीचर मीनू सिंह पंवार (सअ) उप्राविवाजिदपुर, वि.क्षे- धनौरा एवं पंकज आर्य(प्रअ)प्रावि कुदैंनी वि.क्षे- गजरौला के द्वारा आई.सी.टी. के कक्षा कक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रयोग कैसे का प्रस्तुतिकरण करते हुऐ जनपद अमरोहा का नाम प्रदेश स्तर पर पुनः रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता मे राज्य के 63 जनपदों से जिला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पाँच- पाँच शिक्षकांे का चयन किया गया था जिनको राज्य स्तर पर भेजा गया था वहाँ पर कमेटी द्वारा महिला और पुरुष संवर्ग मे एक – एक शिक्षक का चयन कर उसकी प्रस्तुति हेतु राज्य स्तर पर पीपीटी. के माध्यम से जाना।
मीनू को तीसरी और पंकज को दूसरी बार पुरस्कार
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कारोना महामारी से देश प्रभावित है तो पहली बार उक्त प्रतियोगिता का आयोजन आँनलाइन गूगल मीट पर कराया गया जिसमें आईसीटी के विशेषज्ञांे द्वारा आईसीटी के उपयोगों का प्रस्तुतिकरण को मानकों के द्वारा परखा गया । जिसमें जनपद अमरोहा के दोनों शिक्षकों द्वारा अपने आई.टी.सी. कौशलो का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए। पुनः जनपद को राज्य स्तर उक्त पुरुस्कार से सुशोभित कराया। उल्लेखनीय है कि मीनू सिंह पंवार द्वारा लगातार तीसरे वर्ष और पंकज आर्य द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आईसीटी. शिक्षण का पुरुस्कार राज्य स्तर पर प्राप्त किया गया है।