डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऊर्जावान युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि करने की आवश्यकता पर बल देते हुए गत वर्ष उनके नेतृत्व द्वारा लिए गए अधिकतर निर्णयों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं एक्टिविस्ट मनु शर्मा (एडवोकेट) ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र प्रेषित किया है ।
शहर के मोहल्ला कोट निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं एक्टिविस्ट मनु शर्मा एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि आपने देश की जनता की भावनाओं को समझकर देश का शीर्ष नेतृत्व संभालते ही प्रारंभिक 6 माह के अंदर ही जम्मू एवं कश्मीर से वर्षों पुरानी अनुच्छेद 370 को समाप्त करके , नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लागू करके , इसके उपरांत वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रहित में लॉकडाउन लगा कर, आपदा में भी अवसर ढूंढने के सकारात्मक दृष्टिकोण से आर्थिक गतिविधियों को अनलॉक व्यवस्था से लागू करके , करोड़ों सनातन धर्मियों की आस्था एवं विश्वास के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर में स्वयं भूमि पूजन करने जैसे ऐतिहासिक प्रतिमान गढ़े हैं । उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन के साथ एक ही राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा कराने का निर्णय भी साकार साबित होगा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इसके अतिरिक्त देश में ऊर्जावान युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसरों में वृद्धि की भी सख्त आवश्यकता है । जबकि कुछ तथाकथित अल्प बौद्धिक दृष्टिकोण रखने वाले, देश विरोधी मानसिकता रखने वाले एवं आपसे राजनीतिक शत्रुता रखने वाले राष्ट्रद्रोही लोग आपके इन ऐतिहासिक और देश के लिए परम हितकारी निर्णयों का एक सुनियोजित दुष्चक्र के तहत विरोध करते रहे हैं । वे आगे लिखते हैं इस पर आपके लिए मुझे बशीर बद्र साहब का एक शेर याद आता है कि ’इबादतों की तरह मैं यह काम करता हूं, मेरा उसूल है कि पहले सलाम करता हूं, मुखालफत से मेरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बहुत एहतराम करता हूं ।
दृढ़ इच्छाशक्ति से लवरेज व निर्भीक होकर बिना डिगे, बिना हिले पूरे मनोवेग से आप देश की ऐसे ही भलाई के लिए राष्ट्रहित में कार्य करते रहेंगे । उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए उनपर आशा एवं विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे ही उनकी अगुवाई में भारत श्रेष्ठता एवं परम वैभव की ओर सदैव अग्रसर रहेगा ।