डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
आनलाइन के इस युग में लुटरों ने भी अपने अंदाज बदल दिए हैं। जिले मंे डीजल ठगी का पर्दाफाश करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। थाना रजबपुर पुलिस ने पेट्रोल पम्पांे से फर्जी दस्तावेज द्वारा धोखाधडी कर डीजल प्राप्त करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को 6 लाख रुपए की नकदी और 5600 लीटर डीजल तेल सहित गिरफ्तार किया है।
कई पेट्रोल पंपों से ठगा डीजल
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को वादी नवेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम नंगलिया जट थाना रजबपुर जनपद अमरोहा द्वारा थाना रजबपुर पर तहरीरी सूचना दी कि 28.07.2020 को सुबह करीब 11 बजे तीन व्यक्ति जिन्होनें अपना परिचय दीपक राय पुत्र बलराम राय निवासी बुलबुल पुरा घास मंडी ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा स्वयं का राय कन्सट्रक्सन ग्रुप का मालिक बताते हुये उनके पेट्रोल पम्प से फर्जी कागजात व बैंक चैक देकर 20 ड्रमों में 4000 लीटर डीजल लेकर चले गये । इन्ही लोगों द्वारा ऐसी ही घटना दिनांक 24.07.2020 को शहीद अरविंद फिलिंग स्टेशन से फर्जी कागजात व चाक देकर 2000 लीटर डीजल तथा गजरौला गंगा फिलिंग स्टेशन से भी कुछ डीजल ले गये है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रजबपुर पर दीपक राय उपरोक्त व 02 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्घ वाद पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमरोहा डॉ. विपिन ताडा ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
6 अगस्त 2020 को थाना रजबपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना मंे संलिप्त अभियुक्त 1. फुरकान उर्फ बोबा पुत्र सुक्खे निवासी ग्राम बावनखेडा थाना हसनपुर 2. राजेन्द्र पुत्र नोरंग निवासी ग्राम सघन मछरिया थाना असमौली जनपद सम्भल 3. सद्दान पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम मातीपुर थाना असमौली जनपद सम्भल व 4. अरशद पुत्र सिराज अहमद उर्फ सद्दन खां निवासी ग्राम चैधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न पेट्रोल पम्पांे से फर्जी कागजात व बैंक चैक देकर धोखाधडी कर हड़पे गये डीजल तेल में से 28 ड्रमो मे कुल (5600) लीटर डीजल , चोरी किये तेल को बेचने से प्राप्त 06 लाख 30 हजार रूपये बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना रजबपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी । तथा डीजल चोरी की उक्त घटनाओ में संलिप्त अन्य साथी अभियुक्त 1. सेवाराम 2. भगवान सिहं पुत्रगण गोकल निवासी ग्राम कपासी थाना डिडौली जनपद अमरोहा 3. अमजद पुत्र सिराज अहमद उर्फ सद्दन खां निवासी ग्राम चैधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा फरार है।
ठगी के डीजल को बेचकर फरार हो जाते
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह विभिन्न पेट्रोल पम्प मालिकों को अपने विश्वास में लेकर फर्जी दस्तावेजांे व फर्जी बैंक चैक के माध्यम से उनसे डीजल खरीद लेते है तथा अपने अन्य साथियो के माध्यम से डीजल को बेचकर फरार हो जाते है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
टीम में सतीश चन्द प्रभारी निरीक्षक थाना रजबपुर, उनि जितेन्द्र कुमार व वेद सिंह, कां.अनुराग तोमर, शिवा हुड्डा, अंकुश तोमर, अमित कुमार सभी थाना रजबपुर जनपद अमरोहा शामिल रहे।