डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
23 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नवनिर्मित होने जा रहे विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर की भूमि पर सागवान सिरस आदि के पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
पेड़ों से ही बचेगा मानव जीवनः राजकमल
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजकमल यादव ने बताया कि वृक्ष लगाने से ही पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाया जा सकता है चाहे गांव हो शहर हो देश हो या कोई देश हो हर जगह पेड़ों को काटा जा रहा है। खेत खलियान की भूमि कम होती जा रही है ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना अनिवार्य है विश्व हिंदू परिषद समय-समय पर वृक्षारोपण रक्तदान शिविर यातायात सुरक्षा रैली तथा कोरोना संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के कार्य जैसी सामाजिक गतिविधि संचालित करते रहते हैं।
कोरोना के कारण छात्रों से नहीं ले रहे फीस
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चैहान विद्यालय के निर्माण में और विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए समाज के हर तब के और सभी सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों का सहयोग लेकर विद्यालय निर्माण एवं विद्यालय में वृक्षारोपण करा रहे हैं उन्हीं के अथक प्रयासों से वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर कैतवाली ग्राम में अस्थाई रूप से चल रहा है जिसमें छात्रों से कोरोना संकट के कारण कोई फीस नहीं ली जा रही है ।
इस मौके पर मौजूद रहे
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के अन्य पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया जिसमें बजरंग दल प्रांत बालोपासना प्रमुख लोकेश यादव, विभाग संयोजक राजेश राणा, जिला संयोजक जय सिंह, जिला प्रचार प्रमुख संतोष कुमार, शुभम चैधरी, प्रखंड मंत्री नौगांवा सादात गौरव प्रिय, देवेंद्र सिंह, हिमांशु श्रीमाली आदि लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।