डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जानेमाने समाजसेवी अनिल जग्गा ने अमरोहा नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अमरोहा नगर पालिका परिषद पर वायु एवं जल प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड लखनऊ के प्रधान पर्यावरण अधिकारी (प्रशासन) को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में पूरा देश करोना संक्रमण की चपेट में हैं तथा उप्र राज्य में भी प्रति दिन सैकडों लोग कोविट-19 के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिसके लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचारी रोगांे की रोकथाम के लिये स्वच्छता एवं प्र्यावरण संरक्षण पर नियमित कार्य करने पर बल दिया गया हैं क्योंकि वायु एवं जल प्रदूषण के कारण जनमानस के भीतर विभिन्न प्रकार के संक्रमणो का विस्तार होता हैं। विभिन्न दिशा निर्देशांे के उपरान्त भी नगर पालिका परिषद अमरोहा की कार्याप्रणाली में जनमानस के स्वास्थ के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की इच्छा शक्ति नहीं है।
अमरोहा नगर वायु एवं जल प्रदूषण से ग्रस्त मार्ग की ओर अग्रसित हो रहा हैं जिसके कुछ प्रमुख कारणों पर आपका घ्यान आकर्षित कराना चाहूॅगा।
सड़कों पर हर समय मिटटी एवं धूल के ढेर
यह कि नगर पालिका परिषद अमरोहा अपनी सीमान्तर्गत आने वाले मार्गों (सड़कों) का पुर्ननिर्माण कराते समय सड़कों की ऊचाई बिना किसी ठोस प्लानिंग के लगातार बढ़ा रही हैं जिस कारण शहर के आबादी निर्मित एवं निर्माणाधीन भवन स्वामी भी अपने भवनांे एवं प्रतिष्ठानों की नींव सड़क से काफी ऊंची रखते हैं तथा फिर निर्माण स्थल पर मिट्टी बालू रेता से भराव किया जाता हैं। नगर पालिका परिषद स्वयं भी अपनी सीमान्तर्गत आने वाले मार्गों (सड़कों) निर्माण कार्य (सीसीरोड)सीमेन्ट कंक्रीट सामग्री से पूर्ण करती हैं। जिसमें निर्माण एजेन्सियों ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण के उपरान्त निर्माण की गुणवत्ता की कमियों को छुपाने के लिये निर्मित मार्गो के उपर पीली मिट्टी(पीला बालू रेता)डाल दिया जाता हैं। तथा उक्त के संदर्भ में तर्क दिया जाता हैं कि सड़क निर्माण स्थल पर नमी बनाये रखने के लिये निर्मित सड़क पर बालू रेता डाला जाता हैं। जिस कारण सड़कों पर हर समय मिटटी एवं धूल के ढेर लगे रहते हैं।
नाले का निर्माण अधर में
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि अमरोहा नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व अमरोहा नगर में गाॅधी मूर्ति चैक से रेलवे स्टेशन तक सौन्र्दीयकरण के नाम पर उक्त मार्ग का पुनः निर्माण कार्य कराया गया साथ ही उक्त मार्ग पर स्थित जल निकासी के लिये बनी पुरानी नाली को बंद कर उसके स्थान पर बड़े नाले का निर्माण शुरू कराया जिसको नगर पालिका परिषद द्वारा अधर में छोड दिया गया तथा उसका निर्माण कार्य एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरान्त भी ना तो कार्य पूर्ण कराया जा रहा हैं ना ही जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यपवस्था की जा रही हैं। तथा उक्त मार्ग को पुर्ननिर्माण के समय पहले से लगभग एक फीट ऊंचा उठा दिया गया तथा नाला निर्माण का कार्य अधर में रहने के कारण एवं जल निकासी ना होने के कारण बरसात के मौसम में उक्त मार्ग पर भरी जलभराव होने लगा जिससे स्थानीय दुकानांे एवं मिश्रित आबादी के घरों एवं प्रतिष्ठानांे में पानी भरने लगा तथा लोगो का जीवन नरक हो गया।
नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा जगह जगह बिना किसी प्लानिंग एवं सर्वे के सड़कों को ऊॅचा कर देना तथा निर्मित एवं निर्माणाधिन नाली एवं नालांे को एक दूसरे के साथ कनैक्ट ना करना जल निकासी में बाधा उत्पन्न करने का मुख्य कारण हैं।
बिना बरसात के भी जलभराव
नगर पालिका परिषद अमरोहा के पास सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी एवं संसाधन होने के उपरान्त भी सड़कांे नाले एवं नालियों की सफाई नियमित रुप से ना करा कर केवल मानसून सत्र में नाला सफाई कराई जाती है। जिस कारण नाले पूरी तरह चोक हो जाते हैं उपर से सफाई की औपचारिकता पूर्ण करना जल भराव का एक प्रमुख कारण बन गया जिस कारण मार्गों पर बिना बरसात के भी जलभराव बना रहता हैं। नियमित सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने के कारण मुख्य मार्गांे पर हर समय धूल एवं मिटटी के गुबार रहते हैं। जिसके कारण हवा में धूल मिटटी की मात्रा सामान्य से कई गुना अधिक हो गयी हैं जोकि जन सामान्य स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं।
कूड़े के निस्तारण के ठोस उपाय नहीं
नगर पालिका परिषद द्वारा लाखांे रुपये के कूड़ेदान एवं सफाई उपकरण क्रय किये गये हैं उसके उपरान्त भी नगर के भीतर जगह-जगह पर खुले स्थानो पर कूड़ा एकत्र किया जाता हैं उस कूड़े को नगर से ट्रीचिंग ग्राउन्ड तक ले जाते समय गिला एवं सूखा कूड़ा खुले परिवहन यानों में परिवहन किया जाता हैं जोकि माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशांे का ख्ुाला उल्लंघन हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्र्तगत करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त करने के उपरान्त भी कूड़े के निस्तारण के ठोस उपाय नहीं किये गये।
उक्त की उचित जाॅच करा कर नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यावाही करते हुए उचित दिशा निर्देश जारी कराने की कृपा करें। निम्न बिन्दुओ पर उचित दिशानिर्देश जारी करने की कृपा करें।
1. अमरोहा नगर पालिका परिषद की सीमा में सीमेन्ट कंक्रीट सामग्री से सड़क निर्माण पर रोक लगायी जाये।
2. पीली मिटटी बालू रेता का परिवहन एवं खनन प्रति बंधित किया जायें।
3. जब तक अधर में पड़े निर्माण कार्य पूर्ण ना हो जाये तब तक नये कार्य प्रारम्भ ना किये जाये।