डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा प्रकृति वंदन दिवस पर बिजनौर रोड स्थित चामुंडा मंदिर पर पीपल के वृक्ष की वंदना की।
पेड़ों का संरक्षण जरूरीः जिला प्रचारक अनुज
इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक अनुज ने कहा कि वर्तमान में मनुष्य भौतिक सुख साधनों का इस्तेमाल करते हुए प्रकृति का दोहन कर रहा है जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है पर्यावरण को संतुलित करने के लिए मानव को प्रकृति की वंदना करनी होगी उसका संतुलन बनाने के लिए पेड़ों का काटना बंद करना होगा। नगर के तालाबों को पुनः जीवित करना होगा, नहर का कटान रोकना होगा, पहाड़ों को सुरक्षित बनाए रखना होगा। जिसके लिए स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से जनता के बीच में जाकर स्वदेशी की भावना जगानी होगी । कार्यक्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।
इस मौके पर रहे
कार्यक्रम में केके यादव जिला कार्यवाह, सुधांशु विश्नोई प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख, विजय वशिष्ठ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, राहुल महेश्वरी जिला संयोजक, शार्दुल अग्रवाल जिला सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, कन्हैया शर्मा शैलेंद्र शर्मा आदि स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।