डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
हकीकत में बेसिक शिक्षा परिषद के कुछ टीचर्स काबिलेतारीफ काम कर रहे हैं। अगर यह कहा जाए कि आनलाइन के क्षेत्र में इतिहास रच रहे हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। स्वयं प्रेरित शिक्षक समूह (समता) की ओर से आयोजित आनलाइन नेशनल प्रतियोगिताओं में देशभर के छात्र-छात्रों ने शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत दिया।
देशभर के बच्चांे ने की शिरकत
13-15 अगस्त को देशभक्ति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में स्वयं प्रेरित शिक्षक समूह (समता) के द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता भाग-2 ’मेरा देश मेरा अभिमान’ का आयोजन किया गया।बहुत ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विभिन्न राज्यों से बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो भागों प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर पर आयोजित की गई।
प्राथमिक स्तर: फिरोजाबाद का छात्र आयुष्मान प्रथम
प्राथमिक स्तर पर बच्चों को देश भक्ति गीत अथवा कविता के सस्वर वाचन का वीडियो भेजना था। जिसका परिणाम 19 अगस्त को घोषित किया गया । इसमें ’आयुष्मान पाठक’ कक्षा 1, फिरोजाबाद,उ.प्र. से प्रथम स्थान पर, ’अर्निका’ कक्षा 4 नासिक,महाराष्ट्र से द्वितीय स्थान पर, व ’अनुश्री वर्मा’ कक्षा 4 ,सिंगरौली,मध्य प्रदेश से तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर स्तरः अमरोहा की चांदनी अव्वल
जूनियर स्तर पर ’मेरा प्यारा देश भारत’ विषय पर अपने विचार रखते हुए 2 मिनट का वीडियो व्हाट्सएप के द्वारा भेजना था, जिसमें ’कुमारी चांँदनी’ कक्षा 7 मुनव्वरपुर, अमरोहा प्रथम स्थान पर, ’शिवम शेखर’ कक्षा 8 पटना, बिहार से द्वितीय स्थान पर, ’दीपाली पंवार’ कक्षा 6, सहारनपुर, उ.प्र. से तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ’200-200 रुपए’ की धनराशि ऑनलाइन पेमेंट द्वारा व ’ऑनलाइन प्रमाण पत्रों’ के द्वारा सम्मानित किया गया।अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता हेतु प्रोत्साहन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह व देशभक्ति की भावना बहुत अधिक सराहनीय रही।सभी के प्रयत्न अत्यंत ही उत्कृष्ट एवं उत्तम थे।
इन शिक्षिकाओं की मेहनत का कमाल
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हेमा तिवारी एसआरजी, आशा कमल, कंचन मलासी, मीनाक्षी वर्मा, आशिमा सिंह, डॉ. रमा रस्तोगी, नीतू सिंह, अनुराधा सैनी, उषा सैनी और शैरी अस्थाना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
खास बात
समता द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक बच्चा बिना किसी वर्गीकरण यथा जिला स्तर-राज्य स्तर, सरकारी-प्राइवेट,अंग्रेजी माध्यम-हिंदी माध्यम, अमीर-गरीब,शहरी-ग्रामीण, परिषदीय-इन्टरनेशनल आदि का भेद जाने बिना बेझिझक होकर प्रतिभाग करता हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत होता है।