डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तेजी से बदलते हुए समय और कोरोना के संकट काल में हमारे शिक्षकों के सामने भी समय के साथ बदलाव की एक चुनौती नजर आ रही है। मुझे खुशी है कि हमारे शिक्षकों ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि उसे अवसर में भी बदल दिया है।
68 वीं बार भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
68 वीं बार भाजपाइयों ने सुनी यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात। 30 अगस्त 2020 को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अमरोहा के तत्वावधान में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68 वां मन की बात का कार्यक्रम रेडियो पर सुना। जिसमें प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 5 सिंतबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के बारे में भी बात की और सभी छात्रों को एक रिसर्च असाइमेंट भी दिया। हम सब जब अपने जीवन की सफलताओं को देखते हैं तो हमें अपने किसी न किसी शिक्षक की याद भी जरूर आती है।
आजादी के नायकों पर काम करने की सीख
इसके साथ ही मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक असाइमेंट दिया है। उन्होंने कहा आप जिस जिले में रहते हैं क्या वहां शताब्दियों तक आजादी की जंग चली है? आजादी इन जंगों में वहां किसी तरह की घटनाएं घटी हैं? इसे लेकर आप विद्यार्थियों से रिसर्च करवा सकते हैं। इसे आप स्कूल के हस्तलिखित अंक के रूप में तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा, आप के शहर में स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़ा कोई स्थान हो तो छात्र छात्राओं को वहाँ ले जा सकते हैं। किसी स्कूल के विद्यार्थी ठान सकते हैं कि वो आजादी के 75 वर्ष में अपने क्षेत्र के आजादी के 75 नायकों पर कवितायें लिखेंगे, नाट्य कथाएं लिखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, नगराध्यक्ष प्रेम सिंह सैनी, महामंत्री मुकेश सक्सेना, राजेश आर्य, नगर मंत्री अमित रस्तोगी, वासु गुप्ता, विकास सारस्वत, सुमित धवन, जोगिंदर सैनी, बाबू राम सैनी, मोनू आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।