डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश। (सनशाइन न्यूज)
जिले में बेसिक शिक्षा में डीसी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मुरादाबाद बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक तरुण औलख को दी गई है। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। साथ ही टीचर्स को सभी प्रकार के प्रशिक्षण संजीदगी से लेने की सीख दी है। उनका मानना है कि इन दिनों हर प्रकार के प्रशिक्षण को बेहतरी से समझने और कुछ नया करने के लिए टीचर्स के पास पर्याप्त समय है। उन्होंने बताया कि शिक्षा में कुछ नया करना ही उनका लक्ष्य है।
अमरोहा के जोया ब्लाक के गांव गजरौला प्रभुवन निवासी तरुण औलख मुरादाबाद के ब्लाक बिलारी में जूनियर हाईस्कूल में 2015 में सहायक अध्यापक नियुक्त हुए। उनके पिता समरपाल सिंह किसान उपकारक इंटर कालेज भवालपुर संभल से उप प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं।
श्री औलख ने बताया कि उन्होंने बीएससी और एमएससी (गणित) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की। बीएड हिंदू कालेज मुरादाबाद और एमएड एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली कैंपस से किया। 2014 और 2016 में नेट की परीक्षा पास की। उन्होंने 2005 से 2008 तक मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नाॅलाजी इलाहाबाद व इलाहाबाद डिग्री कालेज में गेस्ट फेकल्टी के रूप में शिक्षण किया। एचएमएफए मैमोरियल इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग ऐंड टैक्नाॅलाजी हंडिया इलाहाबाद में भी शिक्षण किया।
उन्होंने बताया कि अब वह डीसी ट्रेनिंग के रूप में कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।
उन्होंने टीचर्स को संदेश दिया हैः मिशन प्रेरणा के लक्ष्यांे को प्राप्त करना प्राथमिकता में है। मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला, दीक्षा ऐप, गूगल रीड एलांग ऐप के द्वारा कोरोना काल में छात्रों को नियमित पढ़ाना है।