डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक में एसपी डाॅ. विपिन ताडा ने कहा कि स्कूल कभी खुल सकते हैं लिहाजा स्कूल वाहनों को अभियान चलाकर मानकों पर कसा जाए।
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनायें रखने पर जोर
जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव एकेसिंह राजपूत वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बैठक का एजेन्डा तथा पिछली बैठक का कार्यवृत्त पढकर सुनाया। उसके बाद जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी से दुर्घटना सम्भावित स्थानांे पर किये गये सुधारात्मक कार्यो की समीक्षा की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहें निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनायें रखने पर जोर दिया।
स्कूल खुलने से पहले वाहनांे को फिट कराएं
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरोहा, क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लें कि जनपद में संचालित समस्त स्कूल वाहन मानकों को पूरा करते हो तथा उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली,(26वां संशोधन) 2019 के अनुरुप फिट हो। क्योंकि किसी भी समय शासन स्कूल खोलने का निर्णय ले सकता है। शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग/यातायात पुलिस समन्वय बना कर सभी स्कूल वाहनांे की जाॅच के लिये अभियान चला कर स्कूल वाहनो को चेक करले तथा अद्योमानक वाहन संचालको को स्कूल खुलने से पहले वाहनांे को फिट कराने तथा फिटनस प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये नोटिस जारी कर दें। उसके बाद अगर कोई स्कूल संचालक अद्योमानक वाहनो का संचालन करता मिले तो सम्बंधित विद्यालय के प्रबन्धक के खिलाफ सख्त कार्यावाही की जाये।
अमरोहा नगर की समस्त सड़के खस्ताहाल
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने प्रश्न उठाया कि नगरीय क्षेत्र में भी सड़क दुर्घटनायें घटित होती हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं का रोकना स्थानीय निकायों की भी जिम्मेदारी हैं परन्तु नगर पालिका परिषद अमरोहा खुद सड़क सुरक्षा नियमांे की धज्जिाया उड़ा रही हैं नगर पालिका परिषद के एक दर्जन से अधिक वाहनांे की फिटनेस मार्च 2019 में समाप्त हो गई हैं परन्तु उक्त समस्त वाहन बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त किये संचालित हो रहें। अमरोहा नगर की समस्त सड़के खस्ताहाल हो चुकी हैं कि हर समय दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती हैं। उदाहरण के लिये अमरोहा नगर के टीपीनगर चैराहे को ही देख ले जिसको नगर पालिका परिषद द्वारा स्वयं ब्लैक स्पाट बनाया गया है। नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा चैराहे का सौन्दर्यीकरण कराने के लिये स्टेट हाइवे 77 से अमरोहा नगर के दानिशमन्दान रोड की सड़क डिजायन को तहसनेस कर दिया तथा पछिले एक वर्ष से सड़क का निर्माण कार्य अपूर्ण पड़ा हुआ है। नगरपालिका परिषद के अवर अभियन्ता की कार्यशैली इस प्रकार की हैं कि उन्हे सड़क सुरक्षा मानको एवं रोड डिजायन की कोई जानकारी नही है।
डीएम के अमरोहा पालिका नोटिस के आदेश
इस पर जिला अधिकारी ने वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरोहा को नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के संचालित वाहनांे के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्र्तगत विधिक कार्यावाही करने हेतू निर्देशित किया तथा कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा को नोटिस जारी करके इस पर स्पष्टीकरण भी ले।
बैठक में मौजूद अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद अमरोहा पंकज रस्तोगी को आदेशित किया कि तुरन्त सड़क की डिजायंनिग सही कर अपूर्ण पडे़ कार्य का पूर्ण कराये।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिवशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात दिनेश सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, यात्रीकर/मालकर अधिकारी केजीसंजय यातायात प्रभारी सुरेन्द्र अत्री आदि उपस्थित रहें।