डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक दिवस के मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में डॉ एस राधाकृष्णन को याद किया गया और ई-ज्ञान गंगा कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक का अहम रोलः जिविनि रामाज्ञा कुमार
शिक्षक दिवस के मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, अमरोहा में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम डॉ एस. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में बोलते हुए डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी थे, इसी वजह से हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज और देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और यही शिक्षक समाज और देश के लिए बेहतर नागरिक तैयार करते हैं। ऐसे में एक शिक्षक की भूमिका को कभी भी नहीं नकारा जा सकता। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षण के महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्वों को अधिक जिम्मेदारी के साथ निभाने की अपील की।
धर्मवीर की शैक्षिक वीडियो दूरदर्शन पर
इस मौके पर कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ई-ज्ञान गंगा कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के 11 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षक धर्मवीर, अनुमेष, विरेंद्र कुमार गुप्ता, बीना रानी, प्रीति चैधरी, वीरद्र कुमार शुक्ल, डॉ. कमर अब्बास जैदी, कुमारी निशा, रामसेवक, मरगूब हुसैन कमल सिंह शामिल रहे। इनमें शिक्षक धर्मवीर की शैक्षिक वीडियो दूरदर्शन पर प्रसारित होने के लिए चुनी गई है। कार्यक्रम का संचालन अनुमेष ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जीआईसी अमरोहा के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, प्रधानाचार्य डॉ जमशेद कमाल, पवन त्यागी, डॉ जीपी सिंह, आदिल अब्बासी, धर्म सिंह, शिक्षक धर्मवीर, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।