डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह कोरोना से जंग जीत गए हैं। अब उनका कोरोना का टेस्ट निगेटिव आ गया है। 25 सितंबर तक होम क्वारंटाइन रहने के बाद संभवतः वह 26 सितंबर से कार्य शुरू कर देंगे। वह कैसे कोरोना से जंग जीते यह जानने के लिए सनशाइन न्यूज ने उनसे बात की।
एओ विजयवीर सिंह अपने विभाग का काम करने के साथ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम मंे दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक डयूटी को अंजाम दे रहे थे। यहीं पर 7 सितंबर को उन्हें कुछ थकान सी महसूस हुई। रात को वह अपने आवास पर जाकर खाना खाकर सो गए।
8 सितंबर को कोरोना पाजिटिव
उन्होंने बताया कि अगले दिन 8 सितंबर को उन्हें शरीर गर्म लगा और साॅस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्हांेने बुखार चेक किया तो वह 102 से अधिक था। जिस पर वह सीएचसी अमरोहा गए। वहां परीक्षण करने पर वह कोरोना पाजिटिव निगले। उन्हें डाक्टर ने दवा देकर होम आइसोलेशन के लिए रैफर कर दिया। वह अपने आवास पर आकर होम आइसोलेट हो गए।
पतंजलि की कोरोना किट भी
यहां वह सीएचसी दे दी गई दवा लेते रहे। पांच दिन में सभी दवा समाप्त हो गई। जिंक सल्फेट की टेबलेट 10 दिन तक चली। साथ ही उन्होंने दिन में दो बार काढ़ा भी लेना शुरू कर दिया। इसके अलावा पतंजलि की कोरोना किट का प्रयोग भी सीएचसी की दवा समाप्त होने के बाद शुरू किया।
गर्म पानी का सेवन और भाप रामवाण
उन्होंने बताया कि गर्म पानी के सेवन और भाप से उन्हें बड़ी राहत मिल रही हैं। इसीलिए हर कोरोना मरीज को गर्म पानी जरूर पीना चाहिए और भाप भी अवश्य लेने चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को उन्होंने सीएचसी पर पुनः परीक्षण कराया। अब उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आ गई। 25 सितंबर तक उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है और 26 सितंबर से वह आफिस ज्वाइन करेंगे।
20 मिनट कपालभाॅति और अनुलोम विलोम
उन्होंने बताया कि वह हर रोज 20 मिनट कपालभाॅति और अनुलोम विलोम प्राणायाम भी कर रहे हैं। लखनऊ कोविड कंट्रोल रूम, अमरोहा कलेक्ट्रेट कोविड कंट्रोम रूम और सीएचसी अमरोहा से रोज उनके स्वास्थ्य का अपडेट लिया जाता है। वह हर रोज अपना बुखार, प्लस रेट और हार्टबीट रिपोर्ट करते हैं।