डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मथुरा से स्थानांतरित होकर आए बीएसए चंद्रशेखर ने 22 सितंबर को अमरोहा में बीएसए के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। जबकि बीएसए गौतम प्रसाद इसी पद पर रिलीव होकर मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए हैं। वह 23 सितंबर को मिर्जापुर में बीएसए के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
22 सितंबर को बीएसए कार्यालय में अधिकारियांे, कर्मचारियांे और शिक्षक संगठनों की ओर से बीएसए गौतम प्रसाद को विदाई दी गई और नवागंतुक बीएसए चंद्रशेखर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बीईओ मुकेश कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक श्योनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बीएसए गौतम प्रसाद के व्यवहार और कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। साथ ही नए बीएसए चंद्रशेखर को हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। इस असवर पर बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मथुरा से आए नंदगांव के बीईओ प्रमोद कुमार ने बीएसए चंद्रशेखर की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके व्यवहार से किसी का परेशानी नहीं होगी। नवागंतुक बीएसए चंद्रशेखर ने कहा कि गौतम प्रसाद ने जो साख कायम की है उसे बरकरार रखते हुए बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मथुरा में उन्होंने बहुत चुनौतियांे का सामना करते हुए कार्य किया है लेकिन यहां ऐसी परिस्थिति नहीं हैं। किसी का गलत काम होगा नहीं और सही काम रूकेगा नहीं। किसी को पीड़ित भी नहीं किया जाएगा और न ही किसी का उत्पीड़न होगा।
इससे पूर्व अधिकारियांे, कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियांे ने दोनों बीएसए का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया। इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, सत्येंद्र सिंह, तरूण औलख, प्रधान लिपिक अरविंद, चश्मुद्दीन, अवनीश, आशीष टंडन, गजेंद्र सिंह, महताब, शिक्षक नेता सत्यपाल सिंह, सुशील नागर, मुकेश चोधरी, शानवाज सैफी, फारूक अहमद जिला पीटीआई अनिल कुमार, एसआरजी हेमा तिवारी समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।