डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्वकर्मा जयन्ती व प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद अमरोहा के परम्परागत कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा जनपद के 15 लाभार्थियों को बढ़ई, राजमिस्त्री व टोकरी बनुकर को टूलकिट प्रदान की और 05 लाभार्थियों को रोजगार की विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया। जिसमें आरती को टोकरी बुनकर साथ में ब्यूटी पार्लर हेतु 02 लाख रुपए का ऋण प्रमाण पत्र प्रदत्त किये गये।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विकास यादव, सहायक आयुक्त उद्योग अनिल कुमार तिवारी व जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
300 से अधिक लोगांे का रोजगार से जोड़ा
जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले कुशल कारीगरों व बेरोजगारों को सूक्ष्म/लघु उद्योग शुरू करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा लाभार्थियों को अनुदान/ब्याज उपादान तथा टूल किट वितरित किए जाते हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिल सकें।
विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 10 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्राप्त 40 इकाई में से 26 इकाई की प्रगति हुई जिसमें 133 रोजगार प्रदान किए गये, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की प्राप्त लक्ष्य 12 इकाई में से 08 इकाई की प्रगति हुई और 98 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के प्राप्त 4 इकाई लक्ष्य के सापेक्ष 3 इकाई की प्रगति हुई और 50 लोगों को रोजगार दिया गया और मुख्यमंत्री टूलकिट्स वितरण योजना के अंतर्गत 40 इलेक्ट्रॉनिक चाॅक का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 40 लाभार्थियों को चयनित कर सूची मुख्यालय को प्रेषित की गई ताकि इलेक्ट्रॉनिक चॉक से समय जनपद को प्राप्त हो सके और 40 को रोजगार प्रदान किया गया।