डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद का अमरोहा में तीन साल एक माह का कार्यकाल शानदार रहा। अब शासन ने उन्हें मिर्जापुर का बीएसए तैनात किया हैं। संभवतः 22 सितंबर को वह रिलीव हो जाएंगे। अब चंद्रशेखर अमरोहा के नए बीएसए होंगे।
19 अगस्त 2017 को गौतम प्रसाद ने अमरोहा में पहली बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। 2012 बैच के पीईएस गौतम यहां कानपुर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद से अमरोहा में बीएसए के पद पर भेजे गए थे।
उनके कार्यकाल में निसंदेह जनपद ने शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की की है। यही उनकी कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि उन्होंने कभी भी किसी भी स्तर पर विवाद पैदा नहीें होने दिया। सभी का सम्मान और हर किसी की बात को सुनकर उसकी समस्या का समाधान उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहा है।
दो दिन पहले भारत सरकार की एमडीएम टीम ने निदेशक विजय भास्कर के नेतृत्व में जिले के स्कूलों का दौरा किया था। भास्कर ने अच्छी व्यवस्था के लिए बीएसए गौतम की प्रशंसा की।
बीएसए गौतम ने बताया कि परिवर्तन प्रकृति का नियम और स्थानांतरण शासन की व्यवस्था का अंग है।
शासन ने मथुरा के बीएसए चंद्रशेखर को अमरोहा का बीएसए तैनात किया है। वह 2005 बैच की पीईएस हैं। मथुरा से पहले वह शामली बीएसए और सहारनपुर में प्रभावी जिला विद्यालय निरीक्षक रहे हैं।