डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि वह हर माह में दो बार मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री संग बैठक करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बैठक में ब्लाक स्तर का कोई पदाधिकारी शामिल नहीं किया जाएगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री शिक्षकों की समस्याओं पर वार्ता करेंगे। साथ ही स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी।
बीएसए ने बताया कि बैठक माह में किन्हीं दो शनिवारों को होगी। द्वितीय शनिवार को छोड़कर इस दिन कार्यालय का अवकाश होता है। किसी को भी बीएसए कार्यालय के अनावश्यक चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सभी स्कूलों में संबंधित कार्यों पर ध्यान फोकस करेंगे।