डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत रुपए 22000 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा लगभग 70 वाहन चालकों के बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने पर चालान किए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
1 सितंबर 2020 को अपराह्न 3 बजे से यातायात पुलिस अमरोहा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना में कैसे बचा जाए के संदर्भ में जागरूक किया गया तथा सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाएं वाहन चला रहे हैं वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई जिसमें रुपए 22000 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा लगभग 70 वाहन चालकों के बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने पर चालान किए गए। यह जानकारी टीएसआई सुरेंद्र अत्री ने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा वाहन चालक द्वारा बार-बार मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने पर अब वाहन चालक को 10000 जुर्माने के साथ-साथ 6 माह के सजा भी हो सकती है। उन्होंने सभी से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।