डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमरोहा की ओर से 22 सितम्बर 2020 को राष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें सम्मानित कवियों व कवयित्री नें प्रतिभाग कर श्रोताओं को अपनी ओजस्वी कविताओं से भावविहल किया। काव्य गोष्ठी के सम्मानित कवि विद्वान डॉ. राजेश विचारक ने देशभक्ति व मानवीय सौहार्द पर आधारित कवितायें प्रस्तुत कीं। सम्मानित कवि प्रवक्ता हिन्दी डायट महोबा योगिराज मिश्र ने अपने छंदों से श्रोताओं को आनंदित किया।
आधुनिक जीवन शैली पर कटाक्ष
सम्मानित कवयित्री/शिक्षिका श्रीमती हेमा तिवारी भट्ट नें माँ भारती के सम्मान को अपनी कविताओं के माध्यम से सुंदर शब्दमाला में पिरोकर प्रस्तुत किया। काव्य संध्या के सम्मानित कवि/शिक्षक डॉ. वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने मातृ भाषा हिन्दी के सम्मान एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुये अपनी कविताओं से मंच को शुशोभित किया। सम्मानित कवि समरपाल सिंह ‘समर’ ने आधुनिक जीवन शैली पर कटाक्ष करते हुये कविता पाठ किया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डायट प्राचार्य मुनेश कुमार, संयोजन प्रवक्ता रामाशंकर, उप संयोजन प्रवक्ता कुन्दन सिंह तथा संचालन प्रवक्ता डॉ. मीनाक्षी कुमार ने किया। इस अवसर पर समस्त डायट परिवार, डीएलएड प्रशिक्षु एवं अन्य गणमान्य श्रोता जुड़े रहे।