डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से प्राचार्य जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, बुढनपुर जनपद अमरोहा मुनेश कुमार की अध्यक्षता व रामाशंकर डाइट मेंटर ब्लॉक हसनपुर के संचालन में एक आनलाईन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक हसनपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ए.आर.पी. एवं शिक्षक संकुल शामिल हुऐ। बैठक में कुल 20 एजेंडा बिंदुओं के अनुसार शासन की समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए। बैठक में इन बिंदुआंे पर चर्चा की गई।
1-शिक्षक संकुल के प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की स्थिति।
2-शिक्षक संकुल के ब्लाक स्तर पर आनलाईन बैठक करने की स्थिति
3. प्रेरणा लक्ष्यों के प्रति शिक्षकों में जागरूकता की स्थिति
4. एसपीओ से आने वाले ई-पाठशाला कंटेन्ट तक सभी शिक्षकों की पहुँच की स्थिति एवं आन ऑनलाइन क्लासेज के संचालन की स्थिति।
5– प्रत्येक विकास क्षेत्र में दीक्षा 25 फीसदी अभिभावकों के फोन में दीक्षा एप तथा कम से कम 1000 अभिभावकों के फोन में रीड एलॉंग एप रजिस्ट्रेशन कराने की प्रगति
6– प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से कम से कम दो बच्चों का नामांकन इन्सपायर अवार्ड में कराने की प्रगति
6- प्रत्येक विद्यालय में रीडिंग कॉर्नर बनवाने की प्रगति
7- प्रेरणा मोडयूलों के वितरण की स्थिति
8- विद्यालयों में ड्रेस वितरण ककी स्थिति
9-खेल किट खरीदने की स्थिति
ऑनलाइन शिक्षण की स्थिति
10- मिड डे मील वितरण की स्थिति एवं बच्चों के खातों में ब्वदअमतेपवद ब्वेज बांटने की स्थिति
11- मोशन एंड स्टडी के उन्मुखीकरण एवं कार्यान्वयन की स्थिति
12-दीक्षा एप्प का मानव सम्पदा पोर्टल से मर्जर की स्थिति।
13-ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किये कार्यो की प्रगति
14-मानव सम्पदा पर अपलोड की स्थिति
15-शारदा योजना के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चो के नामांकन की स्थिति
16-समर्थ योजना के अंतर्गत बच्चो की पहंचान की स्थित।
17- एन.ई.पी.2020। आदि।