डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुढ़नपुर अमरोहा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्कूली शिक्षा और आगे की राह’ विषय पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन गूगल मीट व फेसबुक लाइव के माध्यम से 14 व 15 सितम्बर 2020 को किया गया। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन और उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।
बेविनार के आयोजक डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार, वेबिनार संयोजक कुन्दन सिंह व आयोजक सचिव रामाशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि वेबिनार में प्रथम दिन मुख्य वक्ता ‘राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA) की एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. रस्मिता दास स्वैन रही जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित ‘प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं बुनियादी शिक्षा’ विषय पर अपने विचार विस्तारपूर्वक रखे। प्रथम दिन के दूसरे मुख्य वक्ता पूर्व एडिशनल डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा एवं पत्राचार) डॉ. आई. पी. शर्मा रहे, जिन्हांेने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन और उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया।
सीखने में पाठ्यक्रम की भूमिका को स्पष्ट किया
वेबिनार में दूसरे दिन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पाठ्यक्रम निर्माण विभाग की प्रोफेसर अनीता नूना ने पाठयक्रम निर्माण एवं प्रबंधन तथा सीखने में पाठ्यक्रम की भूमिका को अत्यन्त विस्तार से स्पष्ट किया। दूसरे दिन के मुख्य वक्ता पूर्व डायरेक्टर सीमेट एवं सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवनेश कुमार ने छात्र मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण एवं शिक्षक शिक्षा विषय पर अपने विचार रखे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अमरोहा के सभी संकाय सदस्यों नें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न विषयों पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
डायट प्राचार्य मुनेश कुमार ने आभार जताया
अन्त में डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार नें वेबिनार में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षाविदों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया।