डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
भारत सरकार की एमडीएम टीम को अमरोहा जनपद के स्कूल चकाचक मिलने और मिड डे मील वितरण की व्यवस्था भी चाकचैबंद मिलने पर भारत सरकार के निदेशक एमडीएम ने मुरादाबाद सर्किट हाउस में बीएसए गौतम प्रसाद के लिए तालियां बजवाई।
निदेशक विजय भास्कर का नेतृत्व
19 सितंबर को भारत सरकार के मध्याहन भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय भास्कर के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने अमरोहा व संभल में स्कूलों का निरीक्षण किया। टीम सुबह 9.15 बजे गजरौला ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदाबाद पहुंची। यहां स्कूल में संसाधन और हरियाली को देखकर टीम गदगद हो गई। टीम की जानकारी में यह आने पर कि यह सभी व्यवस्था शिक्षिका टीनू कसाना ने अपने स्तर से कराई, इस उनकी प्रशंसा की गई।
टीम ने यहां खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट वितरण की स्थिति को परखा। अभिभावकों, ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्यों से वार्ता की। सभी ठीक ठाक मिलने पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद टीम ने इसी ब्लाक के प्राईमरी स्कूल जलालपुर का निरीक्षण किया। यहां भी स्कूल चकाचक मिला। खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट वितरण की स्थिति भी मानकों पर खरी उतरी। निदेशक भास्कर ने खाद्यान्न और कन्वर्जन कास्ट वितरण की स्थिति को स्कूलों की दीवार पर लिखवाने के आदेश दिए।
टीम में शामिल रहे
टीम में भारत सरकार एमडीएम के सलाहकार भूपेंद्र कुमार, मध्याहन भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के वित्त नियंत्रक मुमताज अहमद, सलाहकार समीर और वरिष्ठ विशेषज्ञ आनंद कुमार पांडेय शामिल थे। इस मौके पर बीएसए गौतम प्रसाद, बीएसए मुरादाबाद योगेंद्र कुमार, बीएसए संभल वीरेंद्र प्रताप सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, एमडीएम मंडलीय डीसी विवेक कुमार, डीसी मनोज कुमार, मदन पाल सिंह, सतवीर सिंह, प्रशांत गुप्ता भी मौजूद रहे।
मुरादाबाद सर्किट हाउस में समीक्षा
इसके बाद टीम संभल रवाना हो गई। शाम को 4.30 बजे मुरादाबाद के सर्किट हाउस में डीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें निदेशक विजय भास्कर ने अमरोहा में स्थिति अच्छी मिलने पर बीएसए गौतम प्रसाद की तारीफ करते हुए उनकी लिए तालियां बजवाईं।
भारत सरकार की टीम का निरीक्षण शानदार हो जाने पर अधिकारियांे और टीचर्स ने राहत की सास ली है। स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था बनाने में बीएसए गौतम प्रसाद के कुशल निर्देशन में डीसी मिड डे मील मनोज कुमार ने भी सराहनीय प्रयास किया।