डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि अमरोहा जनपद में 189794 किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये तीन समान किश्तों में जमा की जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.0 हेक्टेयर भूमि की सीमा में छूट दी गई है और वर्तमान में अपात्रता की श्रेणी में रखे गये कृषकों के अतिरिक्त जिन कृषकों पर 2.0 हेक्टेयर से अधिक भूमि हैं, उन्हें भी पात्रता की श्रेणी में रखा गया है। जनपद अमरोहा में भूलेख के अनुसार कुल कृषक परिवार 276287 हैं, जिनमें से 238479 कृषक परिवार पात्रता की श्रेणी में है। कुल पात्र कृषक परिवारों में से 189794 को पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है, जिससे किसान अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हुआ है तथा सम्मान व गौरव के साथ अन्य व्यक्तियों की तरह वह भी अपना जीवन यापन करा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना काफी अहम है, इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है, इसके अन्तर्गत 2000-2000 रुपए की धनराशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है।
फसल बीमा का लाभ पाकर किसानों के खिले चेहरे
जनपद में 2029 बीमाकृत किसानों को 552.49 लाख रुपए की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभ दिया गया है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्दंेशानुसार उप कृषि निदेशक अमरोहा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 के खरीफ एवं रबी मौसम में सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक कर दी गई।
जनपद अमरोहा हेतु खरीफ में धान, मक्का, बाजरा एवं उड़द तथा रबी में गेहूं, लाही-सरसों एवं आलू की फसलें अधिसूचित है। खरीफ 2020 में जनपद अमरोहा की फसल बीमा प्रगति के अन्तर्गत खरीफ की फसल मक्का में 28 बीमाकृत किसान, बीमाकृत क्षेत्र 9.57 हे., बीमाराशि 3.55 लाख व किसानों का प्रीमियम 0.07 लाख रुपए है। इसी प्रकार धान की फसल में 2001 बीमाकृत किसान, बीमाकृत क्षेत्र 894.65 हे., बीमाराशि 548.94 लाख व किसानों का प्रीमियम 10.97 लाख रुपए है। कुल 2029 बीमाकृत किसान, बीमाकृत क्षेत्र 904.22 हे., बीमाराशि 552.49 लाख व किसानों का प्रीमियम 11.04 लाख रुपए है।