डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नौगावां सादात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उप निर्वाचन-2020 सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी करने के साथ ही जनपद अमरोहा में चुनाव आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगी। आचार संहिता के पालन को उन्होंने अफसरों की टीम गठित की है।
डीएम टीम के अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चुनाव आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उनकी अध्यक्षता में तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की टीम गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी है।
इन अफसरों को बनाया सदस्य
उन्होनें इस समिति के सदस्यों के रूप में पुलिस अधीक्षक, अमरोहा, उप निर्वाचन अधिकारी अमरोहा, अपर पुलिस अधीक्षक, अमरोहा, रिटर्निंग आफिसर, अमरोहा, समस्त उप जिलाधिकारी जनपद अमरोहा, मांगेराम चैहान, डिप्टी कलेक्टर अमरोहा, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस जनपद अमरोहा, समस्त तहसीलदार जनपद अमरोहा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद अमरोहा और समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतें जनपद अमरोहा को नामित किया है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्तानुसार नामित समस्त अधिकारीगण निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से निर्वाचन की समाप्ति तक आयोग के निर्देशानुसार जनपद/संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।