डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला अधिकारी उमेश मिश्र ने 8 सितंबर को जोया ब्लाक के सहसपुर अली में निर्माणधीन महिला आईटीआई की निर्माण गुणवत्ता सही न मिलने पर जिम्मेदार अफसरों को कड़ा किया और निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए।
ईंट की गुणवत्ता सही नहीं
सहसपुर में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन 12.60 करोड़ की लागत से महिला आईटीआई का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने इसका मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण सामग्री में प्रयोग की जा रही ईंट की गुणवत्ता सही नहीं थी निर्माण सामग्री में बालू सीमेंट मोरम गिट्टी का अनुपात भी सही नहीं पाया गया। इससे जिलाधिकारी ने अवर अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश व प्रोजेक्ट मैनेजर पर कड़ी फटकार के साथ नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिया और कहा कि यदि इस तरह काम चलेगा तो पूरे प्रोजेक्ट को सीज कर दूंगा और संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट कराई जाएगी।
निर्माण में तेजी लाने के आदेश
निर्माण कार्य काफी धीमी प्रगति से चल रहा है जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जूनियर इंजीनियर व ठेकेदार पर एक सप्ताह में कार्य की प्रगति ठीक न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने कार्य की गुणवत्ता और धीमी प्रगति को लेकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान पाया कि शासन द्वारा निर्धारित डिजाइन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तथा ईटों की गुणवत्ता भी मानक के अनुसार नहीं पाई गई, उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे मसाले व ईंट की जांच करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों संस्थानों का निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर पूर्ण करें, समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीश गुप्ता ठेकेदार पिरथीपाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।