डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि सभी चीनी मिलों ने गन्ना भुगतान 31 अक्टूबर 2020 तक नहीं किया तो आवश्यक कार्यवाही के साथ गन्ना सेन्टर आवंटन में कटौती व सेन्टर सील की कार्यवाही की जायेगी।
25 सितंबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में चीनी मिलों के प्रतिनिधियों एवं प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों से गन्ना भुगतान की बिन्दुवार जानकारी लेते हुये कहा कि यदि सभी चीनी मिलों का गन्ना भुगतान 31 अक्टूबर 2020 तक नही किया गया तो आवश्यक कार्यवाही के साथ गन्ना सेन्टर आवंटन में कटौती व सेन्टर सील की कार्यवाही की जायेगी।
सेन्टर हटाने के निर्देश
उन्होंने अगवानपुर चीनी मिल का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये तथा बीलवाड़ा तिलक नारायणपुर का भुगतान अधिक बकाया होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की व नोटिस देने तथा गन्ना सेन्टर हटाने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिये। उन्होनें कहा कि जिस मिल का भुगतान समय से सन्तोषजनक नहीं पाया जायेगा, उसके सेन्टर की कटौती व कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर जिला विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि एवं प्रबन्धक उपस्थित रहे।