डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा से किसे राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर संशय की स्थिति सामने आई है। इसका समाधान 3 सितंबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ से होगा।
यतींद्र कुमार और जोगंेद्र सिंह दोनों ही पुरस्कार पर अपना-अपना हक जता रहे हैं। यह संशय शासन द्वारा जारी सूची के कारण पैदा हो गया है। इस सूची में नाम यतींद्र कुमार प्रधानाध्यापक और स्कूल का नाम प्राथमिक विद्यालय तिगरी विकास क्षेत्र गजरौला अंकित है।
जबकि इस स्कूल के प्रधानाध्यापक जोग्रे्रंद सिंह है। उनका कहना है कि यतींद्र कुमार का नाम गलती से छप गया है उनकी लखनऊ बात हुई है। उन्होंने संशोधन के लिए पत्र भेज दिया है। उधर यतींद्र कुमार का कहना है कि स्कूल का नाम गलत छप गया है उनकी शिक्षा निदेशालय में बात हुई और संशोधन के लिए पत्र भेजा है। वह सहायक अध्यापक हैं और उनके स्कूल का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर तगा विकास क्षेत्र धनौरा है।
अब यह तो 3 सितंबर को निदेशालय खुलने पर ही तय हो पाएगा कि पुरस्कार किसे मिलेगा।
………………………………
………………………………
सेवा में,
श्रीमान शिक्षा निदेशक
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश
विद्या भवन निशातगंज लखनऊ
विषय रू राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 सूची में पद नाम व विद्यालय नाम गलत अंकित किए जाने के संदर्भ में संशोधन किए जाने हेतु
महोदय,
सादर अनुरोध करना है कि क्रम संख्या 05में अंकित राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए जो सूची जारी की गई है उसमें मेरे नाम के सम्मुख सहायक अध्यापक पद के स्थान पर प्रधानअध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरी के स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर तगा विकास क्षेत्र धनोरा जनपद अमरोहा अंकित किया जाना है,
कृपया उक्त संदर्भ में निवेदन को स्वीकार करते हुए संशोधन कराने की कृपा करें
भवदीय
यतीद्र कुमार
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर तगा
विकास क्षेत्र धनोरा जनपद अमरोहा
………………………………..