डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट ने जिला विद्यालय निरीक्षक से 9 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी । जिसके उत्तर में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूचनाएं देने के लिए 27 हजार रुपए का खर्चा बताते हुए उन्हें पत्र भेजा है। जिससे वह खफा हैं।
मोहल्ला कोट निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट मनु शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा से जनपद भर में संचालित 12वीं कक्षा तक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या एवं उन्हें संचालित करने वाली संस्थाओं के नाम- पते, उनके भवनों के मानचित्रो की स्वीकृति के अभिलेख, मान्यता प्रदान करने की तिथि, विद्यालय भवनों के निर्माण संबंधी शासकीय मानक दिशानिर्देशों के संबंध में नियम व शर्तें, विद्यालयों में गठित अभिभावक समितियों के विषय में, गत 5 वर्षों से विद्यालयों द्वारा किन-किन प्रकाशनों की पाठ्य पुस्तकों का संचालन कराया गया तथा विभागीय निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विद्यालय द्वारा शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त प्रति छात्र किन किन मदों को शामिल करते हुए फीस लेने का प्रावधान है आदि के संबंध में डाटा एवं 9 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी । लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने मनु शर्मा को प्रेषित पत्र में समस्त सूचनाएं प्रदान करने की एवज में कुल 27 हजार रूपए लागत संबंधी पत्र भेजा है और सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए 27 हजार रूपए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट मनु शर्मा एडवोकेट का कहना है कि सूचनाएं देने से बचने के लिए विभाग ने इस तरह से अनुचित रुपयों की मांग की है । जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र में उनके द्वारा कुल कितने पृष्ठों में सूचनाएं दी जानी है इसका कोई उल्लेख नहीं किया है ।
उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार खर्चा मांगा है। अन्य आरोप निराधार हैं।