डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हसनपुर में नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन द्वारा लेखक,साहित्यकार एवं कवि तथा फाउंडेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी एडवोकेट को साहित्य, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान की साहित्यिक संस्था आदर्श समाज समिति द्वारा गांधी सेवा रतन सम्मान हेतु चयनित करने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और हिंदी की सेवा करने पर उन्हें फाउंडेशन की ओर से भी सम्मानित किया गया ।
हिंदी भाषी होना गर्व का विषय
मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी दिवस के अवसर पर अमरोहा रोड हसनपुर स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न विशेष कार्यक्रम में मुजाहिद चैधरी ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने, हिंदी को बोलने लिखने और प्रचारित प्रसारित करने पर बल दिया । उन्होंने हिंदी भाषी होना गर्व का विषय बताया । प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान ने पूरे प्रदेश में परिवर्तन पाठशालाओं और शिक्षा की चैपालों के माध्यम से फाउंडेशन के पदाधिकारियों से हिंदी की सेवा करने का अनुरोध किया । जिला अध्यक्ष इरकान अली ने जनपद अमरोहा में संगठन को सक्रिय करने और गांव गांव जाकर शिक्षा हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया ।
हिंदी की सेवा का संकल्प लिया
इस अवसर पर महासचिव ब्रह्मदत्त त्यागी, अरुण कुमार त्यागी कैलाश चंद जिला अध्यक्ष संभल, मनोज चैधरी,मुमताज अली, विजेंद्र राणा,देवराज प्रधान, नेपाल सिंह प्रधान, नुसरत अली,नीरज कुमार जिला अध्यक्ष हापुड़,राणा उदय वीर, राजेश कुमार ने भी संबोधित किया और फाउंडेशन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने और हिंदी की सेवा का संकल्प लिया । अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान तथा संचालन जिला अध्यक्ष इरकान अली ने किया ।