डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा के संरक्षक श्योनाथ सिंह प्रजापति सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी लगन और निष्ठा काबिलेतारीफ है। उन्होंने बीएसए गौतम प्रसाद से जिले के पात्र शिक्षकों को प्रोन्नत वेतन मान दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने 10 सितंबर को बीएसए को एक मांगपत्र भी दिया। इसमें कहा गया कि गत वर्ष 29 अगस्त को उन्होंने संगठन के अन्य पदाधिकारियांे के हस्ताक्षर युक्त एक प्रतिवेदन दिया गया था जिसमें पात्र शिक्षकों को प्रोन्नत वेतन मान का लाभ दिलाने सम्बन्धी निवेदन किया था। कुछ समय बाद कार्यालय से जानकारी लेने पर बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी गई है प्राप्त होने पर प्रक्रिया आगे बढेगी। किन्तु एक वर्ष बीत जाने पर भी लाभ नहीं मिल सका।
आगे कहा गया है कि पुनः स्मरण कराते हुए निवेदन है कि कार्यालय अभिलेखों के अनुसार अपनी ओर से सूची खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज कर उनसे सत्यापित कराते हुए जनपद के पात्र शिक्षकों को लाभ दिलाने का कष्ट करें। चूंकि ब्लाक स्तर से सूची मंगाने की प्रक्रिया जटिल और धीमी है तथा नई सूची में शिक्षक नाम छूटने अथवा अनावश्यक नाम आगे – पीछे होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसमें पात्र शिक्षक लाभ से वंचित भी रह सकता है और पारदर्शिता भी बाधित हो सकती है।निवेदन है कि कार्यालय द्वारा सूची भेजकर सत्यापित प्रक्रिया के अन्तर्गत ही जनपदीय सूची बनाकर लाभ देना न्याय संगत होगा। आशा है कि पात्र शिक्षकों को शीघ्र उपरोक्त विषय का लाभ दिया जाएगा।