डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. सरिता महेंद्र कुमार जैन ने सौंपी बागडोर
डॉ. जैन ने उम्मीद जताई, आपके नेतृत्व में जैन महिला महासभा होगी यूपी में और मजबूत
नीलम बोलीं, आला कमान से परामर्श के बाद जल्द ही गठित होगी नई कार्यकारिणी
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बोलीं, महिला महासभा की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की होगी कोशिश
टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने बधाई देते हुए कहा, नई अध्यक्षा के नेतृत्व में जैन नारी शक्ति होगी और ऊर्जावान
मशहूर गजलकार दुष्यंत त्यागी की ये पंक्तियाँ कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों मुरादाबाद की श्रीमती नीलम जैन पर एकदम सटीक उतरती हैं। अब वह श्री भारतवर्षीय दिगंबर महिला महासभा की यूपी की नई चेयरपर्सन होंगी। संकल्प, सेवा और समर्पण का ही प्रतिफल श्रीमती नीलम जैन को मिला है। जैन महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. सरिता महेंद्र कुमार जैन ने कहा, उनकी प्रतिभा और समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन और उनकी पुत्रवधू श्रीमती ऋचा जैन ने नव मनोनीत चेयरपर्सन श्रीमती नीलम जैन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है, उनके नेतृत्व में जैन नारी शक्ति और ऊर्जावान होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्षा ने जारी मनोनयन पत्र में श्रीमती नीलम जैन को नए पद की बारम्बार बधाई देते हुए कहा, आपकी अमूल्य समाज सेवा के अनुभवों का लाभ श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा की प्रांतीय इकाई को मिलेगा। आपके नेतृत्व में महिला महासभा की गतिविधियां और आगे बढ़ेंगी। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. जैन ने कहा, संगठन में बहुत ताकत होती है। कठिन से कठिन कार्य को भी बड़ी सहजता से किया जा सकता है। डॉ. जैन ने उम्मीद जताई, महिला महासभा को मजबूत करके आप प्रगति पथ पर अग्रसर करेंगी। इस मनोनयन के बाद नीलम जैन बोलीं, आला कमान से परामर्श करने के बाद जल्द ही कार्यकारिणी गठित की जाएगी। उन्होंने डॉ. जैन को आश्वस्त किया, उत्तर प्रदेश की इकाई न केवल राष्ट्रीय एजेंडे पर चलेगी बल्कि अविद्या, गरीबी, फिजूलखर्ची, अंधविश्वास जैसी बुराइयों की समाप्ति को दृढ़ संकल्पित है। श्रीमती नीलम जैन को प्रदेश की बागडोर सौंपने पर टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने कहा, यह मुरादाबाद के लिए गौरव की बात है।