डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने ग्राम पंचायतों में अभी तक शौचालय पूर्ण नही होने पर, जिला पंचायज राज अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करतुे हुये चेतावनी जारी करने व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि इससे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को एक सप्ताह में यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उक्त ग्राम पंचायत में एक भी शौचालय अपूर्ण नही है। यदि एक सप्ताह में शौचालय निर्माण पूर्ण नही हुये तो खण्ड विकास अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में 2 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत पूर्ण-अपूर्ण शौचालय, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आॅपरेशन कायाकल्प से संबंंिधत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नाराजगी के साथ कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि गलत ढंग से सर्वे कराया गया है, कोई भी कार्य सन्तोषजनक नहीं कराया गया है केवल फर्ज अदा किया गया है। यदि आगामी बैठक में यही स्थिति रही तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
पंचायत घर का निर्माण तत्काल कराएं
उन्होनें कहा कि सरकार के धन का दुरपयोग करने वाले अधिकारी व कर्मचारी बख्शे नही जायेंगे। सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिव किस ग्राम पंचायत में किस दिन बैठेंगे उसका एक दिन निर्धारित करेंगे ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई कार्य के लिये भटकना न पड़े और अपना पूरा पते का उल्लेख करेेंगे जो बैठने का स्थान होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत घर का निर्माण नही हुआ है, वहां पर तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाये और सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी 15 दिन के अन्दर निर्माण सामाग्री व निर्माण गुणवत्ता की रिपोर्ट मौके पर निरीक्षण कर उपलब्ध करायेेंगे।
निर्माण कार्यों के निरीक्षण को टीम बनाएं
जिलाधिकारी ने आॅपरेशन कायाकल्प के अन्र्तगत कार्य न प्रारम्भ होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाये और 03 दिन के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर की गई कार्यवाही कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। यदि आॅपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य नही किया गया तो खाता सील कर दिया जायेगा और वीडीओ बिना जानकारी के पैसे निकालता है तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान चलाकर और एक टीम गठित कर जनपद में हो रहे निर्माण, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि का निरीक्षण करेंगें और निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायेेगें।
अफसर जनता दरबार संचालित करें
जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये परियोजना निदेशक को कड़ी नाराजगी व्यक्त की और विकास खण्ड पर तैनात एपीओ को चेतावनी जारी की और कहा कि फर्जी मास्टर रोल बनाकर पैसा निकालकर पैसे का दुरपयोग किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उच्चधिकारियो से जांच कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा जनता दरबार के जो समय निर्धारित किया गया है, उस समय पर बैठें और आने वाले शिकायतों जैसे-राशन कार्ड, पेंशन, संचालित योजनाओं के लाभार्थियों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण तत्काल करें और वह शिकायतें उनके पास तक न आये और प्रतिदिन सभी अधिकारी फील्ड में निकले और किया जा रहें कार्यों का निरीक्षण करें और निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही आवश्य होना चाहिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी और समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।