डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने अमान्य स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश खंड शिक्षा अधिकारियांे को दिए हैं।
बिना मान्यता वाले स्कूल बंद कराएं
बीएसए ने बताया कि जिले में जिन संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों के मानक पूर्ण नहीं है अथवा जिनकी मान्यता की अवधि समाप्त हो गई है उन स्कूलों की सूची बीईओ उनके कार्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा अपने-अपने विकास खंड में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को बंद कराकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत कराएंगे।
उन्होंने बताया कि बीईओ मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों की पत्रावली का सत्यापन कर स्कूल भवन की फोटोग्राफी करेंगे। जिस जमीन पर स्कूल बना है अगर ग्रामीण क्षेत्र है तो उसकी खसरा खतौनी और नगर क्षेत्र मंे है तो उसके नख्शा प्राप्त करेंगे। जिस भूमि पर भवन बनाया गया है उसका प्रमाणपत्र भी लेंगे। साथ ही सीडीओ द्वारा सत्यापित रिपोर्ट भी पत्रावली के साथ संलग्न करेंगे।
बीएसए ने बताया कि बीईओ सप्ताह दो दिन उनके कार्यालय आएंगे बाकी दिन फील्ड में रहेंगे। एक सप्ताह में दो बार कस्तूरबा वार्डन के साथ आन लाइन और आफ लाइन मीटिंग होगी।
बीएसए ने की शिक्षायोजनाओं की समीक्षा
बीएसए ने अपने कार्यालय के सभागार में 26 सितंबर कीे शाम को बीईओ और डीसी की मीटिंग लेकर शासन की शिक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बीएसए ने आप्रेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के लक्ष्य, यूनिफार्म वितरण व पाठ्यपुस्तक वितरण और प्रेरणा पोर्टल पर उनकी फीडिंग, शारदा अभियान आदि पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मदन पाल सिंह, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, तरूण औलख, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।