डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में समता (SMTA) ने बड़े ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ अपनी तीसरी ऑनलाइन प्रतियोगिता शिक्षकों के लिए बच्चों का प्यार का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया।
देशभर के छात्रों ने शिरकत की
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न कोनों से सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के शताधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा अपनी भावनाओं के श्रद्धा सुमन अपने शिक्षकों को अर्पित किये। छात्र-छात्राओं ने अपनी भावनाओं को ग्रीटिंग कार्ड, संदेश, निबंध, गीत, कविता, आदि के रूप में वीडियो के माध्यम से भेजा। उनकी भावनाओं में उनके संस्कारों की झलक साफ दिखाई देती है, जिससे स्पष्ट है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भारत का एक स्वर्णिम भविष्य बनाने में अपना विशेष योगदान देंगे।
जिन छात्र-छात्राओं की बुनियाद ऐसी समर्पित भावनाओं से सजी हुई होती है, वह अवश्य ही देश का नाम ऊंँचाईयों तक ले जाते हैं।
एसआरजी अमरोहा हेमा तिवारी ने बताया कि समता नमन करता है ऐसे माता-पिता को, ऐसे शिक्षकों को जो अपने छात्र छात्राओं में जीवन के प्रारंभ से ही ऐसी भावनाओं को गढ़ रहा है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की धुरी होगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों में से विशेष प्रदर्शन करने वाले 5 प्रतिभागियों को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र की अर्निका ने बाजी मारी
जिसमें प्रथम स्थान पर अर्निका निकम (महाराष्ट्र), द्वितीय स्थान पर दीपाली (सहारनपुर), तृतीय स्थान पर अनुश्री वर्मा (मध्य प्रदेश),चतुर्थ स्थान पर जाह्नवी मालवीय (प्रयागराज) एवं पंचम स्थान पर आर्यन कपिल (सहारनपुर) रहे। सभी प्रथम 5 प्रतिभागियों को 200 रुपए की नकद धनराशि एवं ऑनलाइन प्रमाण पत्रों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। सभी का कार्य अत्यंत उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय रहा।
इनका रहा योगदान
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हेमा तिवारी एसआरजी, आशा कमल, कंचन मलासी, मीनाक्षी वर्मा, आशिमा सिंह, डॉ. रमा रस्तोगी, नीतू सिंह, अनुराधा सैनी, उषा सैनी और शैरी अस्थाना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समता द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं की खास बात यह है कि इनमें प्रत्येक बच्चा बिना किसी वर्गीकरण यथा जिला स्तर-राज्य स्तर, सरकारी-प्राइवेट,अंग्रेजी माध्यम-हिंदी माध्यम, अमीर-गरीब,शहरी-ग्रामीण, परिषदीय-इन्टरनेशनल आदि का भेद जाने बिना बेझिझक होकर प्रतिभाग करता हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत होता है। समता हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्कृष्ट सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्नशील रहेगा।