डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनरव्हील ब्लब अमरोहा ने 17 सितंबर को अपना चार्टर डे वर्चुएली मनाया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मंजू गोयल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर 1975 को ही इनरव्हील क्लब अमरोहा का गठन हुआ था। उन्होंने चार्टर डे महत्व पर भी रोशनी डाली।
इस अवसर पर क्लब द्वारा दो प्रतियोगिताएं फैंसी ड्रेस और मन की बात का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मन की बात में सभी सदस्यों को अपने क्लब के विषय में विचार रखेे। दीपाली जैन ने क्विज का आयोजन किया। सभी सदस्या उपस्थित रहीं।
जरूरतमंदों की सेवा ही धर्मः मंजू गोयल/इनरहव्हील चार्टर डे
