डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/लखनऊ (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा से यतींद्र कुमार या जोगेंद्र सिंह किसे राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। हालांकि इस प्रकरण की गूंज शिक्षा निदेशालय तक पहुंच गई है। इस मामले में चूक या खेल कुछ तो हुआ है।
यतींद्र कुमार और जोगंेद्र सिंह दोनों ही पुरस्कार पर अपना-अपना हक जता रहे हैं। यह संशय शासन द्वारा जारी सूची के कारण बना हुआ है। इस सूची में नाम यतींद्र कुमार प्रधानाध्यापक और स्कूल का नाम प्राथमिक विद्यालय तिगरी विकास क्षेत्र गजरौला अंकित है। जबकि इस स्कूल के प्रधानाध्यापक जोग्रे्रंद सिंह है। उनका दावा है कि यतींद्र कुमार का नाम गलती से छप गया है। उधर यतींद्र कुमार का कहना है कि स्कूल का नाम व पद नाम गलती से छप गया हैं। वह ब्लाक धनौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर तगा में सहायक अध्यापक हैं।
यतींद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने लखनऊ जाकर शिक्षा निदेशक डाॅ. सर्वेद्र विक्रम सिंह से शिक्षा निदेशालय में मुलाकात कर स्कूल के नाम की विसंगति को दूर कराने का अनुरोध किया है। उधर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने ने भी शिक्षा निदेशक और महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द से मुलाकात कर नाम की विसंगति को दूर कराने का अनुरोध किया है। फिलहाल दोनों को अधिकारियांे ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर विदा कर दिया है।
इस तथ्य को नहीं झुठलाया जा सकता है कि पुरस्कारों के चयन में अंतिम समय तक खेल होने के संकेत मिले हैं। इस तरह की विसंगति भी खेल की पुष्टि करती है। कहीं न कहीं तोे लचक है। सूत्रों पर भरोसा करें तो पुरस्कार पाने के लिए सूबे के मंत्रियों के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी सिफारिश कराई गई है।