डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सांसद कुं.दानिश अली ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राइवेट विद्यालय जो जबरन फीस वसूल रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाए।
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं
सांसद कुं.दानिश अली की अध्यक्षता में 10 सितंबर को जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों से बिन्दुवार जानकारी हासिल कर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अब हर 3 महीने में देश की गाइडलाइन के अनुसार दिशा की बैठक होगी और गाइडलाइन के अनुसार कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा की मनरेगा योजना में महिलाओं व अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भागीदारी बढ़ाई जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूहों का गठन अधिक से अधिक किया जाए।
सांसद ने कहा कि वृद्धा पेंशन की सूची ग्राम वार भेजी जाए। धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर तैनात समाज कल्याण अधिकारी को और अधिक सक्रिय किया जाए और जो वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन से छूटे हुए व्यक्तियों को अभियान चलाकर सम्मिलित किया जाए।
कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था हो
सांसद ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए सभी नगर पालिकाओं में व्यवस्था की जाए। यदि जगह नहीं है जमीन का क्रय किया जाय यह सरकार की प्राथमिकताओं में है । अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि जो योजनाएं जल निगम से संबंधित लंबित हैं उन्हें हर हाल में शीघ्र पूर्ण किया जाए । उन्होंने तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हो
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि पूरे जनपद का सर्वे करा लिया जाए जहां जहां पर ट्रांसफार्मरों पर लोड ज्यादा है वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखे जाएं और प्रत्येक स्थिति में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हो जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था की जाए और सभी उपकरण वेंटिलेटर और आईसीयू से संबंधित खरीदे जाएं धन की व्यवस्था कर दी गई है उसका सदुपयोग किया जाए। कोरोना के संबंध में लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में सांसद ने प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गड्डामुक्त सड़कों के निर्माण को गम्भीरता से लें
सांसद ने कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुधारने और जर्जर तारों को जल्दी से बदलवा दिया जाये। सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट में गड्डामुक्त सड़कों का निर्माण है, इसलिये गड्डामुक्त सड़कों के निर्माण को गम्भीरता से लें। उन्होनें कहा कि किसी भी योजना की आने वाली शिकायतों को समय रहते पूर्ण करें और योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मिले। जो योजनायें बंद हैं उनके संचालन के लिये शासन से आवश्यक धनराशि की मांग की जाये। पुरानी व टूटी पाईप लाईनों को ठीक कराया जाये।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, अध्यक्ष पति जिला पंचायत भूपेंद्र चैधरी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार, परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।