डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 परीक्षा में अमरोहा निवासी होनहार शिक्षक धर्मवीर प्रजापति पीईएस चयनित हुए हैं लेकिन यह उनकी मंजिल नहीं है। यह सफलता उन्होंने दूसरे प्रयास में हासिल की है। वह और बेहतर करने के लिए पीसीएस की आगामी परीक्षा में भी शामिल होंगे।
टाॅपर छात्र रहे
अमरोहा के मोहल्ला जय ओमनगर निवासी धर्मवीर प्रजापति मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने हाईस्कूल व इंटर अमरोहा के जगदीश सरन हिंदू कालेज से किया था और कालेज टाॅपर रहे। जगदीश सरन हिंदू डिग्री कालेज से ही उन्होंने बीएससी की और यहां भी कालेज टाॅपर रहे। मुरादाबाद के हिंदू डिग्री कालेज से एमएससी भौतिक विज्ञान से की और यहीं से बीएड किया। उन्होंने भौतिक विज्ञान विषय से नेट की परीक्षा भी पास की।
कई जगह हुआ चयन
उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में वह बुलंदशहर में अमर सिंह इंटर कालेज लखौटी में सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर तैनात हुए। वर्ष 2006 में एलडीएवी इंटर कालेज अनूपशहर बुलदंशहर मंे भौतिक विज्ञान प्रवक्ता बने। लोकसेवा आयोग से चयनित होकर वर्ष 2010 में राजकीय इंटर कालेज उझारी में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता नियुक्त हुए। मौजूदा समय में जोया ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज मुरादनगर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। अब उनका चयन पीईएस कैडर में राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के लिए हो गया है। उन्होंने बताया कि और बेहतरी लिए वह पुनः पीसीएस की परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है और बधाई व शुभकामनओं का सिलसिला जारी है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व. गणपत लाल ब्लाक मंे असिस्टेंट एकाउंटेंट थे। एक छोटा भाई दीप कुमार सीडीओ कार्यालय अमरोहा में वरिष्ठ सहायक है और दूसरा छोटा भाई धर्मपाल सिंह बुलंदशहर बिजली विभाग में असिस्टेंट एकाउंटेंट है। धर्मपाल सिंह ने अमरोहा के बेसिक शिक्षा विभाग में भी नौकरी की है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुमनलता गृहणी हैं और बेटी प्रेरणा गोला कक्षा 11 में और बेटा प्रखर गोला कक्षा 10 में पढ़ता हैै। दोनों बच्चे अमरोहा के सर्वोदय सरस्वती एकेडमी में अध्ययनरत हैं।
ज्ञान गंगा कार्यक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र
धर्मवीर ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक दर्जन पुस्तकांे का भी लेखन किया है। अपर प्रमुख सचिव ने उन्हें यूपी ज्ञान गंगा कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है।
उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनांे, अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और अमरोहा में संचालित संकल्प आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक मोहित शर्मा को दिया है।