डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक शिक्षक संघ और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी उमेश मिश्र को प्रमुख सचिव को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों को बंद रखने के आदेश के बाद भी टीचर्स को स्कूलों में बुलाने पर रोष जताया।
दो सितंबर को दोनांे संगठनों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। इसमें उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड -19 की अनलॉक -1, अनलॉक -2, अनलॉक -3, अनलॉक -4 की गाइड लाइन पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जुलाई 2020 से ही उल्लंघन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के शिक्षकों को लगातार विद्यालय बन्द होने के आदेश के बावजूद भी विद्यालयों में बुलाया जा रहा है जिस कारण से सैकड़ांे शिक्षक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तथा कुछ शिक्षकों की इस महामारी से मृत्यु भी हो चुकी है। मृत्यु की दशा में मृतक के परिवार को कोरोना से सम्बन्धित बीमा की बीमित धनराशि भी नहीं दी गई है। ज्ञापन में गाइड लाइन का पालन कराने की मांग की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह और जिला मंत्री के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। उधर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव और जिला महामंत्री भरत सिंह चैहान के नेतृत्व में भी ज्ञापन दिया गया।