डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनरव्हील क्लब अमरोहा ने स्वास्थ्य और स्वच्छता, पोषण, सैनिटेशन और शिक्षा का प्रोजेक्ट किया।
30 महिलाओं को हैल्थ टोकरी दीं
हेल्थ एंड हाइजीन के अंतर्गत 30 महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में बताया गया तथा पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बिस्किट, बॉर्नविटा, केले, मौसमी तथा चम्मचें टोकरियाँ भेंट स्वरूप दी गई। सैनिटेशन के अंतर्गत गरीब लड़कियों को सैनिटरी पैड्स, मास्क, तथा सैनिटाइजर दिया गया साफ सफाई की महत्ता विस्तार से बताई। और बताया यदि आपका भोजन पौष्टिक होगा आस पास सफाई होगी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करोगे तो आप कोरोना जैसी बीमारी से बचे रहोगे।
20 बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरणा
20 गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और कॉपी, पेंसिल बॉक्स, रबर ,पैन्सिल ,स्केल तथा कलर दिए गए जिससे वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें।
क्लब अध्यक्षा मंजू गोयल, क्लब सचिव राखी सिंह, कोषाध्यक्षा अंशु गर्ग, आईएसओ शर्मिला गुप्ता, एडिटर कुमकुम माथुर मौजूद रहीं। अध्यक्षा मंजू गोयल ने बताया कि कोरोना के चलते किसी भी प्रोजेक्ट में सदस्य एकत्रित नहीं हो सकते हैं पर सहमति और सहयोग सभी सदस्यों का मिल रहा है।