डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए जिले में 14 सितंबर से विशेष वेबिनार पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े में वेबिनार के माध्यम से नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और सुझाव भी लिए जाएंगे।
वेबिनार दो सत्रों मेंः जिविनि रामाज्ञा कुमार
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु अमरोहा जिले में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक विशेष पखवाड़े के तहत वेेेबिनार आयोजित किए जाएंगे। यह वेबिनार दो सत्रों में आयोजित किए जाएगें। प्रथम सत्र प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र अप्ररान्ह 1 से 2 बजे तक आयोजित होगे। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि वेबिनार के माध्यम से जनपद भर के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और अभिभावक के साथ नई शिक्षा नीति 2020 के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी तथा समस्त अध्यापक अभिभावक छात्रों को इससे मूल्यों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे।
नई शिक्षा नीति के लाभ से परिचित होंगे
उन्होंने बताया कि वेबिनार के माध्यम से अभिभावक, छात्र, अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को यह अवगत कराया जाएगा कि वर्तमान 10़2 प्रणाली एवं नई शिक्षा नीति में संचालित होने वाली 5 ़ 3 ़ 3 ़ 4 प्रणाली से छात्रों को क्या-क्या लाभ होंगे। कक्षा 9 से 12 तक समस्त वर्गों को समाप्त किया जाएगा। ऐसे में अध्ययनरत छात्र किसी भी विषय का चयन स्वयं कर सकते हैं और इसी के साथ साथ छात्र व्यवसायिक शिक्षा भी प्राप्त करेंगे। जिससे आवश्यकता पड़ने पर अपना रोजगार भी चला सकते हैं।
वेबिनार से जुड़ने का आह्वान
जिविनि ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के प्रचार एवं प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं छात्रों को परिचित कराया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के वेबिनार को जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी एवं मास्टर ट्रेनर संबोधित करेंगे। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि वह वेबिनार से जुड़कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से रूबरू हों।