डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएसएच पीजी कालेज अमरोहा में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डाॅ. बीवी बरतरिया ने बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटेल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।
छात्र पटेल के जीवन से प्रेरणा लेः प्राचार्य बरतरिया
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संयुक्ता देवी एवं डॉ पीयूष शर्मा के निर्देशन में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारों को आत्मसात करने के लिए छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ बी वी बरतरिया ने कहा बल्लभ भाई पटेल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन देश सेवा , समाज सेवा में समर्पित कर दिया। छात्र उनके जीवन से प्रेरणा ले।
भारत को एकता के सूत्र में बांधा
डॉ संयुक्ता देवी ने कहा भारत को एकता के सूत्र में बांधने के लिए देशी रियासतों का विलय भारत गणराज्य में कराया ।नीति गत दृढ़ता के लिए महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार और लौह पुरुष की उपाधि दी ।डाॅ. पीयूष शर्मा ने कहा बल्लभ भाई पटेल एकता की अद्भुत मिसाल थे जिनके हदय में अखण्ड भारत बसता था।मुन्तजीम ने कहा उनकी दूरदर्शिता, साहसिकता, जिम्मेदारी, ईमानदारी कर्त्तव्यनिष्ठासे आज हम प्रेरणा पाते हैं अमन,दिव्याआर्य,अंशु,ज्योतिचैधरी ,जीशान,फहमीद राशिद, जूही यादव , राहुल राणा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डाॅ. रश्मि गुप्ता, डॉ गीतांजलि ,राहुल माहेश्वरी, अतुल अग्रवाल, अमित भटनागर, विकास मोहन आदि आदि ने भाग लिया।