डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती पाने वाले 349 टीचर्स में से शिक्षिकाओं और विकलांगों की स्कूलों के आवंटन को काउंसलिंग 29 अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज अमरोहा में सुबह 10 बजे से होगी। स्कूलों का आवंटन प्रेरणा पोर्टल के जरिए होगा।
स्कूल आवंटन को 158 की होगी काउंसलिंग
गौरतलब है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में से 31277 पदों पर हुई नियुक्तियों मेें से अमरोहा जिले को 379 अभ्यर्थी मिले थे लेकिन 349 काउंसलिंग में शामिल हुए थे। 349 टीचर्स को ही नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूलों के आवंटन के लिए शिक्षिकाओं और विकलांग शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इनकी संख्या 158 है।
प्रोजेक्टर पर शो होगा स्कूलांे का आवंटन
बीएसए ने बताया कि काउंसलिंग में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। 25-25 के बैच में अभ्यर्थियों को चयन समिति के समक्ष बुलाया जाएगा। बाकी के बैठने की व्यवस्था राजकीय इंटर कालेज के मुख्य सभागार में होगी। वहीं प्रोजेक्टर लगवाया जाएगा। जिससे सभी प्रेरणा पोर्टल पर स्कूलों के आवंटन को देख सकें। पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी। अभ्यर्थी के साथ किसी भी व्यक्ति को सभागार में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने डिप्टी कलेक्टर अमरोहा सदर शशांक चैधरी को काउंसलिंग का पर्यवेक्षक बनाया है। बीएसए ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है उनकी सूची प्रेरणा पोटर्ल पर शो होगी। शिक्षिकाएं अपने क्रम से अपनी पसंद के स्कूलों का चयन करती जाएंगी। जो चयन नहीं करेगा उसे स्वतः ही पोर्टल पर स्कूल का आवंटन हो जाएगा।
बीएसए ने बताया कि स्कूलों के आवंटन के बाद टीचर्स 4 व 5 नंवबर को आवंटित स्कूलों में ज्वाइन करेंगे।